
संसद का Monsoon Session आज से शुरू, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा
Lucknow Desk: संसद का मानसून सत्र आज (सोमवार) 21 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है। यह सत्र अगले 32 दिनों तक चलेगा। यानी मानसून सत्र का आखिरी दिन 21 अगस्त होगा।
बता दें, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। जहां राष्ट्रगान के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। सत्र की शुरूआत में पहलगाम आतंकी हमले और अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
पहले से अटकलें लगाई जा रही थी इस बार का सत्र कॉफी हंगामेदार होने वाला है, कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच में सियासी जंग देखने को मिल सकती है। बता दें, इस सत्र की कुल 21 बैठकें होंगी। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 14 और 15 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। सत्र को शुरुआत के साथ ही लोकसभा में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की है।
राज्यसभा में मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार तकरार देखने को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने जहां पहलगाम हमले को लेकर सवाल उठाए तो वहीं जेपी नड्डा ने जोरदा पलटवार किया।
कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि जब देश पर आतंकवादी हमले हुए, तब पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा रहा।
उन्होंने कहा कि उस समय कांग्रेस ने सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था, ताकि देश एकता के साथ आतंक के खिलाफ खड़ा रह सके। इस पर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद इस तरह का ऑपरेशन नहीं हुआ।
वहीं विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अध्यक्ष Om Birla ने कहा, "सरकार हर मुद्दे पर जवाब देना चाहती है। सदन चलाना चाहिए। आप यहां नारे लगाने नहीं आए हैं। सदन नियमों और विनियमों के अनुसार चलता है। नियमों के अनुसार उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।"