
53 साल की उम्र में फिश वेंकट का निधन, पैसों की वजह हुई मौंत !
Lucknow Desk : मशहूर एक्टर फिश वेंकट का 18 जुलाई, 2025 को निधन हो गया। एक्टर का कई महीनों से किडनी का इलाज चल रहा था। जहां वो वेंटिलेटर पर थे। उनकी बेटी श्रावंती ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत बताते हुए फाइनेंशियल हेल्प मांगी थी। लेकिन सही डोनर न मिलने और हालत बिगड़ने से वो दुनिया छोड़ गए। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वह 'गब्बर सिंह' और 'डीजे टिल्लू' में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे। फिश वेंकट अपने कॉमेडी रोल के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे। फिश वेंकट का असली नाम मंगलमपल्ली वेंकटेश था, अपने तेलंगाना एक्सेंट और शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे। उन्होंने आदि, गब्बर सिंह , अधुरस , डीजे टिल्लू , बनी , और खुशी जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों काम किया था। एक्टर ने किरदार अपने से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। फिश वेंकट की आखिरी फिल्म कॉफी विद अ किलर थी। फिश वेंकट के इस दुनिया से जाने के बाद उनके फैंस काफी उदास नजर आ रहे हैं। इस खबर ने फैंस को अंदर से तोड़ दिया है। मंगलमपल्ली वेंकटेश के निधन के बाद लोग उनके अलग-अलग तरीके से याद कर रहे हैं। कोई एक्टर की फिल्मों के सीन शेयर कर रहा है, तो कोई फिश वेंकट की तस्वीर। सोशल मीडिया पर लोग फिश वेंकट को श्रद्धांजलि देते दिखे। फिश वेंकट से पहले तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन हुआ था। फिश वेंकट से जुड़ी आपकी क्या यादें,कमेंट करके हमें जरूर बताएं।