
Viral Video: मुझे उठा लीजिए सांसद जी कहकर फिर वायरल हुई लीला साहू
Lucknow Desk: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की निवासी लीला साहू अपने गांव में सड़क बनवाने को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बार उनका वीडियो सोशल पर एक नया वायरल हो रहा है, जिसके वजह से वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई है। बता दें, इस वीडियो में वह कहती हैं, सांसद जी, आपने कहा था कि हमें हेलिकॉप्टर भेजेंगे, तो अब वह वक्त आ गया है।
खराब सड़क की स्थिति का वीडियो जारी
पिछले साल जुलाई में लीला ने अपने गांव की खराब सड़क की स्थिति को लेकर पहला वीडियो जारी किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद से सड़क निर्माण की मांग की थी। बावजूद इसके, अभी तक उनकी आवाज को सुनकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
गांव की कच्ची सड़क बारिश में कीचड़ से भर जाती है, जिससे न केवल वाहन, बल्कि एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती। यही स्थिति है, जिसने लीला को और ज्यादा सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया है।
लीला ने सांसद से सवाल किया, आपने 29 सीटें दिलाई हैं, तो फिर हमारे गांव की सड़क क्यों नहीं बन रही? ये सवाल उन्होंने सोशल मीडिया पर उठाया और विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री से जवाब भी मांगा। उन्होंने ये भी कहा, एक गर्भवती महिला को सड़क के लिए इस तरह से गुहार लगानी पड़े, यह प्रशासन के लिए शर्म की बात है।
Dr. Rajesh Mishra का विवादित बयान वायरल
लीला का वीडियो वायरल होते ही भाजपा सांसद Dr. Rajesh Mishra का विवादित बयान सामने आया था। उन्होंने कहा, तारीख बताओ, हम तुम्हें उठा लेंगे। सांसद मिश्रा का यह बयान न केवल महिलाओं के लिए अपमानजनक था, बल्कि इसके बाद से यह सियासी बहस का कारण भी बना।
सांसद Dr. Rajesh Mishra ने यह भी कहा कि सड़क का निर्माण आसान नहीं है। सड़क बनाने की प्रक्रिया लंबी होती है। पहले सर्वे होता है, फिर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनती है, और उसके बाद काम शुरु होता है। इसे एक बार में पूरा नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि लीला जिस सड़क की बात कर रही हैं, वह चुरहट और धोनी विधानसभा को जोड़ने वाली सड़क है, जिस पर काम चल रहा है, लेकिन यह प्रक्रिया लंबी होती है।
लीला ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, सांसद जी, क्या वह हर गर्भवती महिला के लिए हेलिकॉप्टर भेजेंगे? उनका कहना था कि उन्हें सड़क चाहिए, ताकि एम्बुलेंस उनके गांव तक आसानी से आ सके।
इस पर सांसद Dr. Rajesh Mishra ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह हेलिकॉप्टर भेजने की बात इसलिए कर रहे थे क्योंकि वह महिलाओं की समस्या को समझते हैं। हालांकि, उनका बयान कुछ ज्यादा ही विवादास्पद बन गया है।