
छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, CM Yogi ने लिया एक्शन
Lucknow News: लखनऊ के Shri Ram Swaroop University में बीते मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ABVP की अगुआई में बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल को बुलाया। पुलिस ने छात्रों को सड़क पर गिरा-गिराकर लाठियों से पीटा। छात्रों पर हुए इस लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र संगठन लामबंद हो गए हैं, जिनमें समाजवादी छात्र महासभा, ABVP, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और एनएसयूआई समेत सभी छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को Shri Ram Swaroop University के बाहर छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने लॉ डिग्री की मान्यता और अवैध फीस वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारीबाजी की थी। जिसके बाद वहां की स्थिति बिगड़ गई।
CM Yogi ने मामले पर लिया सख्त एक्शन
इस घटना को CM Yogi ने संज्ञान लिया। उन्होंने छात्रों पर हुई लाठीचार्ज की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। इसके बाद शासन ने सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटाकर निलंबित करने के आदेश भी दिया। उन्हें सीओ ऑफिस से सम्बद्ध कर दिया गया है। वहीं, बाराबंकी के कोतवाली प्रभारी रामकिशन राणा और चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को भी पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त अयोध्या को संबंधित कॉलेज की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं IG अयोध्या छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की जांच करेंगे।
छात्र संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री Yogendra Upadhyay ने मुख्यमंत्री से मिल कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। वही इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि अगर लाठी चार्ज छात्रों पर नहीं की जाती तो स्थिति नहीं बिगाड़ पाती। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर दूसरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज होगा।