Breaking News:
Chirag Paswan

Chirag Paswan ने प्रशांत किशोर को बताया ईमानदार, बोले- कोई किसी का एजेंडा नहीं छीन सकता

Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच विवाद चल रहा है। इस समय विपक्षी दल सत्ता पक्ष को घेरने में लगा हुआ है। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Chirag Paswan से जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर सवाल पूछा गया।

इस दौरान Chirag Paswan ने कहा कि वे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की राजनीति में निभाई जा रही ईमानदार भूमिकाकी सराहना करते हैं। जब Chirag Paswan से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि प्रशांत किशोर ने उनका लोकप्रिय नारा बिहार पहले, बिहारी पहलेहाईजैक कर लिया है, इसके जवाब में Chirag Paswan ने इस बात को ही नकार दिया। उन्होंने कहा, कोई किसी के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता है।

Chirag Paswan ने आगे कहा कि बिहार में जो भी व्यक्ति जाति, धर्म और पंथ से ऊपर उठकर राज्य और बिहारियों की भलाई के लिए सोचता है, उसका स्वागत योग्य है।

Chirag Paswan ने कहा कि लोकतंत्र में विकल्प होना ही इसकी खूबसूरती है। अगर किसी को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्टका एजेंडा पसंद है, तो वह उसका समर्थन करे। इस बीच में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण सही लगता है तो वह उस रास्ते पर चले। अगर कोई मेरे M-Y समीकरण जो कि महिला और युवा है, के साथ जुड़ना चाहता है तो वह भी एक विकल्प है।


Comment As:

Comment (0)