
Assembly Election Results 2023: चुनाव जीतकर आए BJP के 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा
Lucknow Desk: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद एक एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत जीत हासिल की है। इन राज्यों में पार्टी ने सांसदों को मैदान में उतारा था। जो सांसद विधानसभा चुनाव जीत गए उनमें से 10 सांसदों ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिए है।
10 सांसदों ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वाले सांसद मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक, छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई और राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना शामिल हैं।
21 सांसदों को विधायकी का मिला था टिकट
बता दे कि बीजेपी ने 4 राज्यों, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावो में 21 सांसदों को विधायकी का टिकट दिया था। अब बीजेपी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव जीतकर आए सांसदों से मुलाकात कर और संसद सदस्यता छोड़ने का फैसला किया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी संसद सदस्य लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप सिंह धनखड़ से मिले और अपना-अपना इस्तीफा दे दिया।
इन सांसदों ने नहीं दिया इस्तीफा?
मिली जानकारी के अनुसार, दो सांसद, बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह ने अपना इस्तीफा अभी तक नहीं दिया है। इसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की रेस में बाबा बालकनाथ का नाम जोड़ जा रहा है, अगर उन्होंने अपनी संसद सदस्यता नहीं छोड़ी है तो इस रेस में उनका नाम बाहर हो जाएगा।
कब की जाएगी मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा
वहीं, बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही ऑब्जर्वर भी भेजे जाएंगे। आज यानी बुधवार शाम या कल सुबह तक पर्यवेक्षक दिल्ली से जाएंगे। तीनों राज्यों में शनिवार और रविवार को विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़े:- http://Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो शूटरों की हुई पहचान