
Lucknow News: कल तेज बारिश ने राजधानी को किया शर्मसार, हुड़दंगों ने किया महिला को परेशान
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में जुलाई का आखिरी दिन एक तरफ नगर निगम की पोल खोलता हुआ दिख तो वहीं इस दिन राजधानी शर्मसार भी हुई। बताते चले कि कल भारि बारिश की वजह से राजधानी का गोमती नगर पूरी तरह डूब गया जहां मनचले युवकों ने बारिश के साथ जमकर हुड़दंग किया। इस दौरान कुछ हुड़दंगी ने सड़क से आने जाने वाले लोगों को कॉफी परेशान किया। इसी बीच एक महिला को भी हुड़दंगियों ने बैड टच किया और उसपर गंदा पानी डालते हुए इतना परेशान किया, कि पीड़ित महिला जिस गाड़ी पर बैठी थी। वो गाड़ी डिसबैलेंस हो गई। जिसके चलते महिला भरे पानी में गिर गई।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस से हुड़दंगियों के गिरफ्तारी की मांग की। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद थोड़ी देर में मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच गया, जिसके बाद सीएम ऑफिस से दबाव पड़ने पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने तीन टीमें गठित की। इसके बाद हुड़दंग करने वाले लड़कों की पहचान होनी शुरू हुई। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज और वायरल हो रहे वीडियो को खंगाला और उससे देर रात दो हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया।
ये चार लोग गिरफ्तार
बता दें, गुरुवार की सुबह यानी आज दो और हुड़दंगी को पुलिस ने किया है। अब तक कुल मिलाकर चार हुड़दंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, उनकी पहचान पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज और विराज साहू के रूप में हुई है।
डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटे
गौरतलब है कि 31 जुलाई की दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश में लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। इस दौरान ताज होटल के पास मरीन ड्राइव पर भी कमर तक पानी आ गया. पानी भरने के बाद कुछ लड़के बारिश का आनंद लेने आए लेकिन लड़के कब हुड़दंग करने लगे किसी को आभास भी नहीं हुआ। वहीं यहां से थोड़ी दूर पर पुलिस चौकी, पिंक बूथ, एसीपी का दफ्तर और एडीसीपी का दफ्तर सब मौजूद लेकिन जब ये मामला सीएम ऑफिस तक पहुंचा तब पुलिस प्रशासन हरकत में आई। बता दे कि इस घटना में पुलिस की लापरवाही बरतने में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।
यह भी पढ़ें:- Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली मे इन जगहों पर जानें से बचे, जानें क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी?