Breaking News:
Dehradun

Dehradun : रुड़की में हुआ भीषण हादसा, दीवार गिरने से पांच की मौत

Lucknow Desk : मंगलवार सुबह उत्तरखंड के रुड़की में एक ऐसी घटना हुई। जिसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा। बता दें की अचानक यहां ईंट के भट्ठे की दीवार गिर गई। जिसके चलते कच्ची ईंटों को पकाने के लिए उनकी दीवार बना रहे पांच श्रमिकों की दीवार के गिरने से मौत हो गई, जबकि आठ श्रमिक घायल हो गए। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। 

जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय ये घटना हो गई। वहीं मजदूर अपने काम में लगे हुए थे कि वहीं अचानक भरभराकर के दीवार गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता की दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। पूरे इलाके में कोहराम मच गया। आनन-फानन में अन्य श्रमिक मौके की ओर दौड़ पड़े। जेसीबी एवं हाथों से ईंटों को हटाकर निकालने की कोशिश की गई।

ये है मृतक और घायल 

मृतकों के नाम
मुकुल(28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी 
साबिर(20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर 
अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
बाबूराम(50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली 
जग्गी(24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफनगर 
घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार(25) बड़ौत
इंतजार पुत्र लतीफ(25), निवासी चुड़ियाला 
समीर पुत्र महबूब

घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार(25) बड़ौत
इंतजार पुत्र लतीफ(25), निवासी चुड़ियाला 
समीर पुत्र महबूब


Comment As:

Comment (0)