Raghav Chadha

AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित

Parliament Monsoon Session 2023: AAP सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित किया गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। संसद में उनके व्यवहार को बेहद निंदनीय बताया गया है।

राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है, जिस तरह से सदस्य की जानकारी के बिना उनका नाम सूची में रखा गया है, यह बहुत अनुचित है।

कब तक रहेगा राघव चड्ढा का निलंबन?

पीयूष गोयल ने कहा कि बाद में राघव चड्ढा यह कहते हुए सदन से बाहर चले गए कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह इस बारे में ट्वीट भी करते रहे। विशेषाधिकार हनन की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा का निलंबन जारी रहेगा।

रिपोर्ट आने तक संजय सिंह को भी निलंबित

पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह ने जिस तरह का व्यवहार किया वह भी बेहद निंदनीय है। निलंबन के बावजूद वह संसद में बैठे रहे। इस वजह से संसद की गतिविधियां निलंबित करनी पड़ीं। यह कुर्सी का अपमान है। संजय सिंह अब तक 56 बार सदन में आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि वह सदन की कार्यवाही को बाधित करना चाहते हैं। राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक संजय सिंह निलंबित रहेंगे।

राघव चड्ढा पर ये हैं आरोप

बता दें कि सभापति को राज्यसभा के सदस्य सस्मित पात्रा, एस फान्गनॉन कोन्याक, एम थंबीदुरई और नरहरि अमीन से शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों में राघव चड्ढा पर 7 अगस्त को एक प्रस्ताव पेश करके प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों का उल्लंघन करते हुए उनकी सहमति के बिना उनके नाम शामिल करने का आरोप लगाया गया है।

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023' को पारित कराने की प्रक्रिया के दौरान इसे प्रवर समिति के गठन का प्रस्ताव दिया था और इस समिति में शिकायत करने वाले 4 सांसदों के नाम शामिल किए थे।


Comment As:

Comment (0)