Breaking News:
बैरिकेडिंग पर चढ़े अखिलेश यादव

बैरिकेडिंग पर कूद कर चढ़ गए Akhilesh Yadav, देखती रह गई Delhi Police

Lucknow Desk: आज India गठबंधन के सांसद SIR और कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग के ऑफिस तक विपक्ष यानी INDIA गठबंधन ने अपना मार्च किया। मार्च करते हुए सांसदों को रोका गया तो सपा प्रमुख Akhilesh Yadav बैरिकेडिंग पर चढ़कर कूद गए। विपक्ष के इस मार्च में Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल थे। बता दें, जैसे ही नेताओं ने चुनाव आयोग की ओर बढ़ना शुरू किया, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान Akhilesh Yadav ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश की।

इस मार्च के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav, Trinamool Congress, द्रमुक और कई अन्य दलों के नेता शामिल हैं। सभी सांसदों ने सिर पर सफेद रंग की टोपी पहन रखी है, जिस पर एसआईआर' और वोट चोरी' लिखा है और उस पर लाल रंग के क्रॉस का निशान भी रखा।

बता दें, विपक्षी नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। संसद के Monsoon Session के दौरान विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विरोध जताया। इस प्रक्रिया को लेकर INDIA गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि यह अभियान एक "राजनीतिक साजिश" है, जिसके तहत गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और विपक्ष समर्थक मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।


Comment As:

Comment (0)