Amit Shah on Budget 2024

Budget 2024: बजट 2024 पर बोले अमित शाह, रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को संसद में बजट 2024-25 पेश किया। बजट 2024 पर पक्ष-विपक्ष अपनी- अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बजट 2024 को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने एक्स में लिखा कि न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत भारत के उद्देश्य, उम्मीद और आशावाद की नयी भावना का उदाहरण देता है बल्कि उन्हें मजबूत भी करता है।

रोजगार और अवसरों के एक नए युग

उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं, महिलाओं और किसानों की शक्ति का उपयोग करते हुए यह बजट रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत करके एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के मार्ग पर राष्ट्र की गति को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा, ‘‘जनहितैषी और विकासोन्मुखी दूरदर्शी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं। सीतारमण ने बजट में अर्थव्यवस्था में पर्याप्त अवसर उत्पन्न करने के लिए नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की। इन नौ प्राथमिकताओं में उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Kathmandu Plane Crash: नेपाल के एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही हुआ बड़ा हादसा


Comment As:

Comment (0)