
अनामिका अंबर ने नेहा सिंह के गाने पर बोला हमला, क्या कुछ कहा शिवराज की तारिफ में..
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। चुनाव के साथ-साथ राजनीति में लोकगीतों का भी प्रवेश शुरु हो गया है। कुछ दिनों पहले बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठैर ने मध्य प्रदेश और सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सीधी कांड को लेकर ट्वीट किया, फिर 'MP में का बा' गाना गाया।
गायिका नेहा राठौर- 'एमपी में का बा...
मध्यप्रदेश के सीधी कांड को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा राठौर ने ट्विट किया, फिर गीत गाया था, कि 'एमपी में का बा...घोटाला की भरमार बा, एक, दू ओ नहीं, भैया सैकड़ों हजार बा...' कांग्रेस नेताओं ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया। नेहा के इस गीत के जवाब में उत्तर प्रदेश के ललितपुर की कवित्री अनामिका जैन 'अंबर' ने गीत गाया। जिसमें उन्होंने मोदी, शिवराज और भाजपा सरकार की तारीफ की है।
अनामिका जैन ने शिवराज और भाजपा सरकार की तारीफ
नेहा सिंह को जवाब देते हुए अनामिका अपने गीत में गातीं हैं 'भोली जनता के कनवा भरत हैं, का बा, का बा करत हैं...जबकि जनता के मुंह से झरत हैं, मामा मैजिक करत हैं...मोदी मैजिक करत हैं।' इस गीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और MP सरकार द्वारा किए गए कामों की तारीफ की है। अनामिका अपने गीत में लाड़ली लक्ष्मी योजना, सीखो-कमाओ योजना, प्रदेश की आर्थिक प्रगति का बखान भी की है।
चार मिनट के वीडियो में शिवराज सरकार की तारीफ
अनामिका जैन बुंदेली में कह रही हैं कि चुनाव आते ही यहां पूछना शुरू कर दिया है कि एमपी में का बा...। हमने भी जनता की बात सुनी..। इसके बाद उनका गीत शुरू होता है जो चार मिनट का है।
बीते दिन नेहा पर हुई थी FIR
बता दें कि नेहा ने RSS के गणवेश वाला एक फोटो शेयर किया था, जिसके विरोध में प्रदेश में उनके विरुद्ध में कई जगह FIR कराई गई।
सीएम शिवराज सिंह ने महिलाओं से किया सवाल
नेहा सिंह राठौर का गाना वायरल होने के बाद से लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे है। इस गाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने बड़वानी में एक जनसभा की। इस दौरान सीएम ने महिलाओं से पूछा- क्या मैं आपको कंस मामा लगता हूं।