Breaking News:
AyodhyaRamMandir

सुर्खियों में आया Anamika Amber का नया गाना, Anurag Thakur ने किया पोस्ट

Lucknow Desk: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब कुछ ही दिन बचे है। इसी बीच भगवान राम के नाम पर आधारित गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दे कि यूपी में बाबा... गीत से चर्चा में आईं कवयित्री अनामिका जैन अंबर का एक नया गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। गीत है "राम भक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर, राम प्रतिष्ठित किए जिन्होंने अवधपुरी के आसन पर..."। जिसके बाद से यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

इसी क्रम मं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामले के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी वीडियो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व अवसरों की असीम उपलब्धता से आज भारत के कलाकारों की रचनात्मकता और उनकी प्रतिभा का डंका विश्व में बज रहा है। प्रभु श्रीराम को समर्पित अनामिका अंबर का यह गीत कला व प्रतिभा के संगम का उल्लेखनीय उदाहरण है।"

कवयित्री अनामिका ने खुद दिया गीत को स्वर

बता दे कि मेरठ निवासी कवि सौरभ जैन सुमन की पत्नी अनामिका का यह तीन मिनट सात सेकेंड का वीडियो है। श्रद्धालु की पोशाक में अभिनय करते हुए गीत को स्वर उन्होंने स्वयं दिया है।


Comment As:

Comment (0)