Breaking News:
Rahul Vaidya and Anushka Sharma Video

Anushka Sharma और सिंगर Rahul Vaidya का पुराना वीडियो वायरल, क्यों चर्चा में आए Virat Kohli ?

Lucknow Desk: इस समय भारतीय क्रिकेटर Virat Kohli और उनकी पत्नी Anushka Sharma  सुर्खियों में हैं। हाल ही में Virat Kohli ने गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक कर दी थी, जिसके बाद Virat Kohli लोगों के बीच चर्चा में आ गए। वहीं अवनीत कौर की फोटो लाइक करने का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और विवाद को लेकर Virat Kohli चर्चा में आ गए हैं। फिलहाल यह विवाद Rahul Vaidya को ब्लॉक करने का है।

Rahul Vaidya और विराट कोहली के बीच विवाद

दरअसल, सोशल मीडिया पर सिंगर Rahul Vaidya और विराट कोहली की पत्नी Anushka Sharma  का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि Rahul Vaidya एक्ट्रेस Anushka Sharma  के लिए स्टेज पर गाना गा रहे हैं।

इस वायरल पुराने वीडियो को विराट कोहली से जोड़ा जा रहा है और लोग फनी अंजाद में कह रहे हैं कि ये वीडियो देखकर ही विराट ने Rahul Vaidya को ब्लॉक किया होगा।

पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सिंगर Rahul Vaidya और एक्ट्रेस Anushka Sharma  का वायरल हो रहा वीडियो एक इवेंट का है। ये वीडियो साल 2011 का है जिसमें Rahul Vaidya ऑडियंस के सामने Anushka Sharma  की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राहुल Anushka Sharma  के लिए गाना गाते हैं और फिर उनके हाथ पर किस भी करते हैं। फिलहाल यह वीडियो पुराना है जो सोशल मीडिया पर छाया है।

वीडियो को देखर लोगों ने विराट कोहली का उड़ाया मजाक

लोग कयास लगा रहे हैं कि Rahul Vaidya और Anushka Sharma  का यह वीडियो देखने के बाद विराट कोहली ने सिंगर को ब्लॉक कर दिया होगा। लोग इस पुराने वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और विराट कोहली से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

इसके अलावा लोग बड़े ही मजेदार अंदाज में विराट कोहली और Rahul Vaidya को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि Anushka Sharma  को सिंगर के साथ देखकर ही Virat Kohli का दिल बैठ गया होगा। वहीं लोगों के तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

बता दें, कुछ समय पहले ही सिंगर Rahul Vaidya ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि Virat Kohli ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। सिंगर ने लिखा था- आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया। फिलहाल यह मामला अभी भी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें:- Balochistan Liberation Army ने पाकिस्तानी सेना पर किया हमला, 12 सैनिकों की मौत


Comment As:

Comment (0)