Breaking News:
The Bengal Files

फिल्म The Bengal Files के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Lucknow Desk: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म The Bengal Files का ट्रेलर आज शनिवार को रिलीज हुआ है। इस दौरान माहौल गर्मा गया। मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही इवेंट शुरू होने वाला था, कुछ प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया और अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं होटल के अंदर बिजली की सप्लाई काट दी गई। ताकि लॉन्च को रोका जा सके। वहीं मौके पर कोलकाता पुलिस पहुंची तो हंगामा शांत हुआ। फिल्म का ट्रेलर एक घंटे देरी से रिलीज हुआ। इस मामले पर Vivek Ranjan Agnihotri  और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं। Vivek Ranjan Agnihotri ने इसे सीधा-सीधा तानाशाहीकरार देते हुए कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

The Bengal Files में कहानी क्या है?

फिल्म The Bengal Files में कहानी बंगाल के विभाजन से जुड़ी त्रासदी पर आधारित है, जिसमें हिंदुओं के नरसंहार को बड़े पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म के ट्रेलर में सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहे हैं अनुपम खेर, जो महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं Mithun Chakraborty, Pallavi Joshi और दर्शन कुमार जैसे कलाकार अपने-अपने किरदारों में बेहद दमदार दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा टीवी शो अनुपमा से पहचान बनाने वाली मदालसा शर्मा और गदर 2 फेम सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।

दरअसल, इस फिल्म में खूनखराबे, धर्म के नाम पर हुई जंग और हजारों निर्दोषों की मौत को पर्दे पर लाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म को Abhishek Agarwal, Pallavi Joshi और Vivek Ranjan Agnihotri ने प्रोड्यूस किया है। फिलहाल, फिल्म The Bengal Files 6 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Comment As:

Comment (0)