
Aam Aadmi Party के आरोप पर गुस्साई बीजेपी, उपराज्यपाल से की शिकायत
Lucknow Desk: Aam Aadmi Party के उम्मीदवारों को खरीदने के आरोप में बीजेपी महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से शिकायत की है। इसी कड़ी में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह के आरोप की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी से जांच कराने और इन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
वहीं बीजेपी की शिकायत पर उपराज्यपाल ने एसीबी को जांच करने का निर्देश दिया। इसी बीच संजय सिंह ने आज शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आप के सात प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का लालच देने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है इसलिए ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है।
इस आरोप पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी ने इसी तरह के झूठे आरोप लगाए थे। बीजेपी की शिकायत पर मामला हाईकोर्ट में लंबित है। संजय सिंह यदि माफी नहीं मांगेंगे, तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एग्जिट पोल में बीजेपी के जीत को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर इसे फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि यदि फर्जी एग्जिट पोल में बीजेपी को 55 सीटें आ रही है तो आप के 16 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का लालच देकर उन्हें तोड़ने का प्रयास क्यों कर रही है।
बता दें, विधायकों को खदीदने के आरोप में अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह आप प्रत्याशियों की बैठक बुलाई। जिसमें आप के नेताओं ने फिर से यह आरोप को दोहराया है।
यह भी पढ़ें:- Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले केजरीवाल बढ़ी टेंशन, पूर्व सीएम ने बुलाई 70 उम्मीदवारों की बैठक