Telangana Election 2023

Telangana Election 2023: TV Debate के बीच BJP Candidate का गला पकड़ा, मच गया बवाल

Lucknow Desk: देश में मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारियां तेज है। इसी बीच तेंलगाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाइव चल रही टीवी डिबेट के बीच दो नेताओं में आपसी विवाद हो गया। लाइव टीवी डिबेट शो में BRS विधायक और कुथबुल्लापुर से उम्मीदवार केपी विवेकानंद गौड़ ने पूर्व विधायक और भाजपा उम्मीदवार कुना श्रीशैलम गौड़ पर हमला कर दिया। जिसके बाद से राजनीति सियासत तेज हो गई है।

बता दे कि तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक समाचार चैनल के लाइव डिबेट में BRS के विधायक ने आपा खा दिया। मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक विवेकानंद गौड़ ने भाजपा विधायक भाजपा नेता कुना श्रीशैलम गौड़ का गला पकड़ लिया और उन्हें धक्का दे दिया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसे भाजपा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में विवेकानन्द गौड़, भाजपा नेता कुना श्रीशैलम गौड़ का गला पकड़ते दिख रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता के साथ अभद्रता के बाद आस-पास मौजूद लोग विधायक की ओर दौड़े और उन्हें भाजपा नेता से दूर ले गए। इस दौरान BRS विधायक गुस्से में दिख रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने BRS विधायक के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

दरअसल, भाजपा नेता कुना श्रीशैलम गौड़ भाजपा के उम्मीदवार हैं। भाजपा के सांसद और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार बंदी संजय कुमार ने कहा कि कुतुबुल्लापुर के भाजपा उम्मीदवार पर हमला जघन्य है। बीआरएस नेता हार के डर से शारीरिक हमलों का सहारा ले रहे हैं। वे शारीरिक हमलों से दहशत पैदा करके जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

संजय कुमार ने कहा कि हमारे धैर्य को अक्षमता समझने की गलती न करें। आपकी ब्लैकमेल राजनीति और हमलों से हमें डरने की जरूरत नहीं है। लोग आपकी अराजकता को खत्म करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने मांग की कि बीआरएस उम्मीदवार के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाना चाहिए उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

वहीं, एक भाजपा नेता ने BRS नेता के हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि विधायक का कृत्य उनकी हताशा और अहंकार का संकेत है। बता दें कि राज्य में 30 नवंबर को सभी 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़े:- http://INDIA गठबंधन में शुरु हुआ पोस्टर वार, 2024 में राहुल PM तो अजय राय होंगे CM


Comment As:

Comment (0)