
चुनाव प्रचार करने MP पहुंची बीएसपी सुप्रीमो मायावती
Lucknow Desk: मध्य प्रदेश चुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में हैं। पार्टियों के बड़े नेता इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में बीएसपी सुप्रीमो मायावती मध्य प्रदेश के अशोक नगर पहुंची उन्होंने यहाँ मुंगावली विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील की, मायावती ने मंच से भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस सभा में भारी जनसैलाब देखने को मिला। परंतु क्या इस जनसभा में आए जनसाधारण का मुंगावली विधानसभा चुनाव में असर देखने मिलेगा। ये भी देखने योग्य होगा।
आज बहुजन समाज पार्टी द्वारा आचार संहिता का उलंघन भी देखने मिला। शासकीय पोलो पर मायावती का होर्डिंग लगाए गए जो अनिमित्ता की श्रेणी में आता है। पिछले दिनों भी प्रचार वाहनों पर ध्वनि का अधिक होना नगर में देखा गया था। आज भी आए हुए लोगो को खाने की सामग्री बांटी गई।