Breaking News:
Baba Ramdev

‘रूह अफजा’ विवाद के बीच Baba Ramdev का बड़ा बयान, बोले- रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं...

Lucknow Desk: योग गुरु Baba Ramdev शुक्रवार को वृंदावन के मलूक पीठ आश्रम पहुंचे थे। मलूक जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें Baba Ramdev ने बड़ा बयान दिया। इस मौके पर ब्रज के तमाम संत भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ। व्यास पीठ से कथा कर रहे राजेंद्र दास महाराज के साथ-साथ व्यास पीठ का पूजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन रूह अफजा वालों ने इसे शरबत जिहादमान लिया है। इसका मतलब कि वो ये जिहादकर रहे हैं। अगर वो इस्लाम के प्रति समर्पित हैं और मस्जिद और मदरसे बना रहे हैं तो उन्हें खुश होना चाहिए। हालांकि, सनातनियों को समझना चाहिए। अगर किसी को इससे दिक्कत है तो उसे होने दें।

Baba Ramdev आगे ने कहा कि पूरा देश आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आतंकवाद के दौर से गुजर रहा है। आज चारों तरफ सनातन का गौरव है। सनातन विरोधी कई तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं। हमको ऐसा काम करना चाहिए, जिससे हमारे सनातन विरोधियों को परास्त कर सकें।

राजेंद्र दास महाराज के कथा में Baba Ramdev करीब 3 से 4 घंटे शामिल रहे। इस दौरान कहा कि भारत में ज्ञानी और तपस्वी संत लोग मौजूद हैं। आज मैं मलूक पीठ में इसलिए आया हूं क्योंकि यहां पर मलूक जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

बता दें, कुछ दिन पहले Baba Ramdev ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने शरबत जिहादशब्द का प्रयोग किया था। यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ, तो विवादों में आ गया। वहीं Baba Ramdev ने आरोप लगाया कि एक प्रसिद्ध शरबत बनाने वाली कंपनी अपने मुनाफे का उपयोग मस्जिदें और मदरसे बनाने में कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे पतंजलि का गुलाब शरबत खरीदें। ताकि ऐसे कथित धार्मिक आर्थिक एजेंडेका समर्थन नहीं हो।


Comment As:

Comment (0)