
Sharbat Jihad मामले में फंसे बाबा रामदेव, High Court ने लगाई फटकार
Lucknow Desk: रूह अफजा को 'शरबत जिहाद' बताने पर Baba Ramdev की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने Baba Ramdev को सांप्रदायिक अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा, Baba Ramdev का बयान अक्षम्य और अंतरात्मा को झकझोर दिया है। यह बयान माफी के लायक नहीं है।
हाई कोर्ट ने दी कड़ी चेतावनी
पतंजलि और Baba Ramdev के खिलाफ हमदर्द नेशनल फाउंडेशन इंडिया ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दाखिल याचिका में प्रारंभिक सुनवाई के बाद जस्टिस अमित बंसल ने कड़े आदेश की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह वीडियो को देखकर आंख, कान पर यकीन नहीं होता है। हाई कोर्ट ने कहा कि 'शरबत जिहाद' पर कथित टिप्पणी अनुचित है। कोर्ट ने इस मामले में 5 दिन के भीतर हलफनामा दाखिल करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि कंपनी यह कहे कि वह भविष्य में ऐसा कोई विज्ञापन नहीं देगी। जिससे दिक्कत हो। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 मई को होगी।
'शरबत जिहाद' से जुड़ा पोस्ट हटेगा
हमदर्द के वकिल ने हाई कोर्ट को बताया कि हाल में पतंजलि के गुलाब शरबत का प्रचार करते हुए Baba Ramdev ने दावा किया था कि हमदर्द के रूह अफजा से आने वाले धन का उपयोग मदरसे और मस्जिद बनाने में किया गया। बाद में Baba Ramdev ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी ब्रांड या समुदाय का नाम नहीं लिया।
सुनवाई के कुछ देर बाद Baba Ramdev ने कहा कि हमदर्द के रुह अफजा पर अपनी कथित शरबत जिहाद टिप्पणी से संबंधित वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट तुरंत हटा लेंगे।
Baba Ramdev ने रुह अफजा को 'शरबत जिहाद' बताया
Baba Ramdev ने पतंजलि के गुलाब शरबत की प्रचार करते हुए एक वीडियो में दावा किया था एक कंपनी (जिसे व्यापक रुप से हमदर्द माना गया) अपने शरबत की कमाई का उपयोग मस्जिदों और मदसरों के निर्माण के लिए करती है।
उन्होंने इस प्रक्रिया को 'शरबत जिहाद' करार दिया और कहा, कि आप उस शरबत को पीते हैं, तो मस्जिदें और मदरसे बनेंगे, लेकिन आप पतंजलि का गुलाब शरबत पीते हैं, तो गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड का विस्तार करेंगे। इस वीडियो को 'पतंजलि प्रोडक्ट्स' के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था, जिसमें कैप्शन में लिखा था, अपने परिवार और मासूम बच्चों को 'शरबत जिहाद' और कोल्ड ड्रिंक्स के नाम पर बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर जैसे जहर से बचाएं। केवल पतंजलि शरबत और जूस घर लाएं।
यह भी पढ़ें:- ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर JPC की बैठक में पहुंचीं Bansuri Swaraj, बैग पर टिकीं सबकी निगाहें