
G20 Summit: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पत्नी संग पहुंचे दिल्ली, अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन
नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मलेन के दूसरे दिन ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता दिल्ली पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अक्षरधाम मंदिर में स्वामी नारायण के दर्शन किए। दरअसल, G20 शिखर सम्मेलन में आज देश के राष्ट्राध्यक्षों से पीएम मोदी की द्वीपक्षीय वार्ता में होनी है। जिसमें देश के कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हो रही है। वार्ता से पहले सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
ऋषि सुनक ने पत्नी संग किए पूजा-अर्चना
बता दे कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रही। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत देर तक रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की।
एक छाते में दिखे पत्नी और पति
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक मंदिर दर्शन के दौरान तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान भी ऋषि सुनक काफी देर तक अक्षरधाम मंदिर में रुके। बारिश के दौरान ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता साथ में एक छाते के नीचे दिखाई दिए। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में पूजा- अर्चना के बाद यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति कई लोगों से मुलाकात की।
तस्वीरें हुई वायरल
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की एक अन्य तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल यह तस्वीर दिल्ली में पालम एयरपोर्ट पर उतरने से पहले विमान के भीतर की है। तस्वीर में अक्षता मूर्ति अपने पति ऋषि सुनक की टाई ठीक करते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।