Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की जांच करेगा CBI, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

Manipur  Violence: मणिपुर हिंसा मामले की जांच सीबीआई कर रहा है। सीबीआई ने हिंसा और साजिश के संबंध में छह प्राथमिकी दर्ज कर दिया है। इस मामले में अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मणिपुर में वायरल वीडियो की घटना के संबंध में सीबीआई नया एफआईआर दर्ज करेगा।

कोर्ट को सौंपा गया हलफनामा

बता दे कि मणिपुर में 86 दिन से हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही है। इस बीच, केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। केंद्र ने कहा कि सरकार का रुख महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त न करने का है।

राज्य में शांति बहाली की कोशिश तेज

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देने के साथ-साथ गृह मंत्रालय ने राज्य में शांति बहाली की कोशिश भी तेज कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मंत्रालय मैतई और कुकी दोनों समुदायों के संपर्क में है और मणिपुर में शांति बहाली के लिए बातचीत जारी है। सरकार को उम्मीद है कि जल्द ही बातचीत में कोई सफलता मिलेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने लिया था संज्ञा

मणिपुर हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था। इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह बहुत व्यथित करने वाली घटना है। हिंसा को अंजाम देने के लिए हथियार के रुप में महिलाओं को इस्तेमाल करना संवैधानिक लोकरतंत्र में पूरी तरह अस्वीकार्य है। इस मामले पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठने केंद्र सरकार से इस मामले पर कदम उठाने और घटना की पूरी जानकारी कर इस पर कार्यवाई करने का आदेश दिया था। इस मामले में केंद्र ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि मणिपुर सरकार ने 26 जुलाई 2023 को लिखे एक पत्र में कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग के सचिव से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी।

अब जातीय हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

केंद्र सरकार ने घटना के संबंध में अपना जवाब दाखिल किया है। इसमें कहा, मणिपुर सरकार ने 26 जुलाई को पत्र के माध्यम से आगे की जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है। गृह मंत्रालय ने 27 जुलाई को मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है। बेंच अब मणिपुर में जातीय हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर 28 जुलाई को सुनवाई करेगी।

मणिपुर वायरल वीडियो के आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के वीडियो के मामले में पुलिस ने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरु दी और इस मामले में 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बता दे कि इस मामले में अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दे कि बुधवार 19 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमा रहे थे। जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 मई को हुई थी, लेकिन वीडियो अब सामने आया है।


Comment As:

Comment (0)