
बिहार में Rahul Gandhi और Tejaswi Yadav की यात्रा में बवाल, समर्थनों ने पैरों से कुचला PM Modi का पोस्टर
Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले सियासत तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर विवाद बढ़ गया है। दरअसल, 19 अगस्त को हिसुआ के विश्व शांति चौक पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर को लेकर टकराव हो गया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक महागठबंधन का झंडा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के पोस्टर पर चलते दिख रहे है। वीडियो में कुछ लोग पोस्टर को फाड़ने और जलाने की बात कर रहे।
दरअसल, यह पूरा मामला विश्व शांति चौक पर राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पोस्टरों को लेकर हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। तभी पुलिस ने मामले को शांत कराया और पूर्व विधायक अनिल सिंह को हिरासत में भी लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने तनाव को और बढ़ा दिया है। जिला अध्यक्ष अनिल मेहता भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे महागठबंधन की गुंडागर्दी बताया। उन्होंने आगे कहा, राहुल और तेजस्वी के आने से नवादा का सियासी माहौल खराब हुआ है। उन्होंने पोस्टर को अपमानित करने को लोकतंत्र का अपमान बताया।