Congress leader Randeep Singh Surjewala

Union Budget 2024: बजट 2024 पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कही बड़ी बात, बोले- ये झुनझुना

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। इस बजट पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहे है। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली इस सरकार के जरिए पेश किए गए बजट में सिर्फ निराशा और हताशा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने बजट को युवाओं के लिए झुनझुना बताते हुए कहा कि इसमें नए रोजगार के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा। शून्य+शून्य = शून्य। किसान के लिए कुछ नहीं। न MSP की गारंटी, न कर्ज से राहत, न डीजल-कीटनाशक दवाई-खाद की कीमत कम, बस बातें ही बातें। युवा के लिए झुनझुना - नए रोजगार का कोई रास्ता नहीं, सालाना सिर्फ 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, असंगठित क्षेत्र को चवन्नी तक नहीं। लेबर इंटेंसिव यानी रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्रों कपड़ा-कंस्ट्रक्शन आदि के लिए कुछ नहीं है।

मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा को राहत नहीं: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग जैसे शब्द गायब हैं। SC-ST-BC शब्द का बजट स्पीच में नामों निशान तक नहीं, साफ है लोकसभा में बीजेपी के खिलाफ वोट न देने की सजा भी है। बीजेपी का SC-ST-BC विरोधी चेहरा भी।

मध्यम वर्ग व नौकरीपेशा को 10 साल से कोई राहत नहीं, न टैक्स एक्सेम्पशन स्लैब बढ़ी, न ही कोई राहत। देश के गरीब की जिंदगी सुधारने के लिए 'शून्य'-बस 5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो।

यह भी पढ़ें:- Budget Session 2024: बजट सत्र 2024 से पहले पीएम मोदी के बयान से हिला विपक्ष


Comment As:

Comment (0)