
महाराष्ट्र में सुजुकी कंपनी की साझेदारी पर विवाद
Lucknow Desk : वही अब खबर महाराष्ट्र के उल्हासनगर जिले से है जहां सुजुकी कंपनी की साझेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमे दो साझेदारों ने मिलकर अपने तीसरे साझेदार को साझेदारी से अलग कर दिया है और उसका शेयर भी अभी तक वापस नहीं किया है। दरअसल उल्हासनगर की सुजुकी कंपनी की ब्रांच में तीन पार्टनर कई सालों से एक इमारत में सुजुकी कंपनी के कारोबार से जुड़े हुए थे। लेकिन मनपा द्वारा इमारत को खतरनाक घोषित करने के कारण इमारत को खाली करना पड़ गया था जिसके लिए तीनों पार्टनर ने एक दूसरी जगह ली और मीटिंग के लिए समय निश्चित किया गया। जहाँ तीसरे पार्टनर के 15 मिनट लेट पहुंचने पर दोनों पार्टनरों ने कंपनी का डीड अपने दोनों के नाम पर करते हुए तीसरे पार्टनर को पार्टनरशिप डीड से हटा दिया।
इस बात की जानकारी होते ही जब तीसरे पार्टनर ने दोनों पार्टनरों से पूछा तब उन्होंने बताया कि उन लोगो ने उसे साझेदारी से अलग कर दिया है और उन्हें जल्द ही उनके शेयर का हिस्सा मिल जायेगा। शेयर का हिस्सा देने के लिए दोनों पार्टनरों ने 2 साल की अवधि मांगी लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी तीसरे पार्टनर को उसका हिस्सा नहीं दिया गया। हिस्सा न मिलने पर कानून का सहारा लेते हुए इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गयी लेकिन पुलिस ने सिविल मैटर बता कर अपना पलड़ा झाड़ लिया। जिसके चलते तीसरे पार्टनर ने अन्य दो पार्टनरों के खिलाफ कोर्ट का सहारा लिया है।