
Atishi Marlena ने किया सिलेंडर प्रदर्शन, बोलीं- 2500 तो निकला जुमला, क्या फ्री में मिलेगा सिलेंडर?
Lucknow Desk: दिल्ली में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से पूर्व सीएम आतिशी बीजेपी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। उन्होंने आज मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि होली आ गई है, दिल्ली की महिलाओं को फ्री सिलेंडर कब से मिलेगा? चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किए। जो कि अब सिर्फ जुमले साबित हो रहे हैं।
वहीं आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी ने वादा किया कि 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपये की किस्त आ जाएगी, लेकिन अब तक इस योजना का पंजीकरण भी नहीं हुआ। आतिशी ने कहा कि जब वादा पूरा नहीं हुआ तो भविष्य में मोदी सरकार की किसी भी गारंटी पर जनता कैसे भरोसा करेगी?
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने दिल्ली की जनता से एक और वादा किया था, कहा था कि होली और दिवाली पर दिल्ली की प्रत्येक महिलाओं को एक सिलेंडर मुफ़्त दिया जाएगा। दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही है, होली का त्योहार आ गया है लेकिन अभी तक सिलेंडर नहीं आया है। दिल्ली की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और दिल्ली सरकार से पूछ रही है तीन दिन बाकी हैं, उनका सिलेंडर कब आएगा? क्या यह भी ढाई हजार रुपये की तरह का जुमला साबित होगा।
बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देने की गारंटी को याद दिलाया था। उन्होंने महिला दिवस पर सीएम रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में आतिशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को 2500 रुपए उनके खाते में पहुंच जाएंगे। अब 8 मार्च आने में बस एक दिन बाकी है। आप मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उम्मीद करती है कि शनिवार को दिल्ली की सब महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- BJP विधायक केतकी सिंह की अजीबो गरीब मांग, अस्पताल में मुसलामनों की एंट्री हो बैन