
Delhi Election 2025: दिल्ली में BJP का CM फेस कौन?, CM Atishi ने बताया बड़ा नाम
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीति तेज गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी 2025 की तारीख को होगी। वहीं, चुनाव का परिणाम 8 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। इसी क्रम में AAP नेता और दिल्ली सीएम आतिशी ने सीएम फेस घोषित न करने के लिए भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा? इस दौरान आतिशी ने कहा कि अगर AAP चुनाव जीतती है तो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे।
बता दें, दिल्ली सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सीएम फेस को लेकर दावा किया है। उन्होंने कहा कि कालकाजी से उनके प्रतिद्वंद्वी रमेश बिधूड़ी भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। आतिशी को यह जानकारी विश्वत सूत्रों से मिली है।
उन्होंने आगे कहा कि आज पूरी दिल्ली 'गली-गलोच' पार्टी से पूछ रही है कि उसका सीएम चेहरा कौन है? दिल्ली के लोगों को पता है कि AAP को वोट दिया तो उनका मुख्यमंत्री कौन बनेगा?, अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे। लेकिन वे पूछ रहे हैं कि भाजपा का सीएम चेहरा कौन होगा?
गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की इसके बाद उन्होंने दिल्ली की सीएम आतिशी को कहा कि वो अपने बाप बदल दी हैं। जिसके बाद से सांसद रमेश बिधूड़ी चर्चा में आ गए।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है और आज शाम को वे अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक करेंगे। वहीं विश्वसनीय सूत्रों से हमें पता चला है कि 'गली-गलोच' पार्टी ने फैसला किया है कि उसका सीएम चेहरा वह नेता होगा जो सबसे ज़्यादा गाली देता है, जो रमेश बिधूड़ी हैं।