NewsClick Journalist Raidnews

Delhi: न्यूजक्लिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, जानें क्या है मामला

Lucknow Desk: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को चीनी फंडिंग के आरोपों में घिरे न्यूज संस्थान न्यूजक्लिक के खिलाफ कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों और ढेर सारे दूसरे क्षेत्र से जुड़े लोगों के घर पर रेड डाली है। इनमें न्यूज़क्लिक के एडिटर इन चीफ और मालिक प्रवीर पुरकायस्थ, वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, भाषा, न्यूज़क्लिक हिंदी के संपादक मुकुल सरल, अभिसार शर्मा, अनिंद्यो चक्रवर्ती साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर सोहेल हाशमी शामिल हैं।

बता दे कि मंगलवार सुबह ईडी की टीम न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ और मामले से जुड़े लोगों के घर पहुंची और उन पर कार्रवाई शुरू कर दी। इसके तहत उनके लैपटाप, फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जांच शुरू कर दी गयी। पुलिस ने मुकुल सरल के लैपटाप और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है।

न्यूजक्लिक पर आरोप है कि पोर्टल को कम करने के लिए चीन से फंडिंग मिल रही है। दिल्ली पुलिस के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी 30 से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी कर रही है। दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बता दे कि साल 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सबसे पहले न्यूजक्लिक को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। ये फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिय न्यूजक्लिक को मिली थी। इसके बाद ED ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापमारी की गई है और ED की तरफ से भी जांच की जा रही है।

ED की तरफ से आरोप लगाया जा चुका है। ED का आरोप है कि न्यूजक्लिक को मिल रही विदेशी फंडिंग FCRA यानी फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्युलेशन एक्ट का उल्लंघन करती है। इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया है कि फंडिंग का इस्तेमाल देश विरोध गतिविधियों में भी किया जा रहा था। ED को मिली सूचना के अनुसार, चीन में रहने वाले सिंघम ने न्यूज क्लिक को चीन समर्थित जानकारी भारत में चलाने के लिए गैर कानूनी तरीके से 38 करोड़ रुपये दिए थे।


Comment As:

Comment (0)