Breaking News:
Donald Trump Tariff Policy

Donald Trump ने फोड़ा टैरिफ बम, जानें किस देश पर लगाया सबसे ज्यादा टैरिफ शुल्क?

Lucknow Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशलपर 7 जुलाई (सोमवार) को जापान, दक्षिण कोरिया समेत 12 देशों पर नए टैरिफ (शुल्क) लगाने का ऐलान किया है। इनमें थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, लाओस, इंडोनेशिया, ट्यूनीशिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, सर्बिया और कंबोडिया शामिल हैं। ट्रंप ने खुद टैरिफ से जुड़े एक पत्र साझा किया है।

Donald Trump ने पत्र में चेतावनी दी कि अगर ये देश अमेरिकी सामान पर अपने टैरिफ बढ़ाएंगे, तो अमेरिका भी टैरिफ की दर बढ़ा देगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर ये देश अपनी व्यापार नीतियों में बदलाव करें, तो टैरिफ कम किए जा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अमेरिका की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को बचाने के लिए जरूरी हैं।

किन देशों पर लगेगा कितना टैरिफ?

मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा टैरिफ म्यांमार और लाओस पर लगाया गया है। इन दोनों देशों पर 40% टैरिफ लगेगा। इसके बाद कंबोडिया और थाईलैंड पर 36% और बांग्लादेश- सर्बिया पर 35% टैरिफ लगाया गया है। वहीं जापान और दक्षिण कोरिया जैसे विकसित देशों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है।

टैरिफ को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

टैरिफ को लेकर Donald Trump ने साफ कहा है कि अगर कोई देश अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाता है, तो अमेरिका भी उसी हिसाब से जवाब देगा। उन्होंने कहा, यदि किसी कारण से आप अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो आप उन्हें जिस भी संख्या में बढ़ाना चाहते हैं, वह हमारे द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ में जोड़ दिया जाएगा।


Comment As:

Comment (0)