Breaking News:
Saurabh Bharadwaj

AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री Saurabh Bharadwaj के घर ED का छापा, स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप

Lucknow Desk: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री Saurabh Bharadwaj से जुड़े ठिकानों पर आज, मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 17 के तहत की जा रही है। दरअसल, आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों Saurabh Bharadwaj और सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने जुलाई में केस दर्ज किया था। अब रेड की जा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी के इस एक्शन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट लिखा, सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है।

मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह आपको टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।

आपको इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों और भ्रष्ट कामों के ख़िलाफ़ सबसे मुखर आवाज आपकी है। मोदी सरकार हमारी आवाज़ दबाना चाहती है। ये कभी नहीं होगा।

आपबीजेपी की इन रैडों से डरने वाली नहीं। हम हमेशा की तरह देश हित में ग़लत नीतियों और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेंगे।

आतिशी ने बताई रेड की वजह

वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज सौरभ जी के यहाँ रेड क्यों हुई?

क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है।

जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस समय सौरभ जी मंत्री भी नहीं थे। यानी पूरा केस ही झूठा है।

सत्येंद्र जी को भी तीन साल जेल में रखकर आखिरकार CBI/ED को क्लोज़र रिपोर्ट देनी पड़ी। इससे साफ़ है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगाए गए सारे केस सिर्फ झूठ और राजनीति से प्रेरित हैं।

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP साधा निशाना

AAP नेता सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर पर आज जांच एजेंसी ने छापा मारा है। जो भ्रष्टाचार उन्होंने अस्पताल बनाने में किया, दवाई और उपकरण खरीदने में किया और उसकी शिकायत भाजपा लगातार करती आ रही थी। हमारा मानना है कि चाहे सौरभ भारद्वाज हो, अरविंद केजरीवाल हो, मनीष सिसोदिया हो या सत्येन्द्र जैन हो, यह सब भ्रष्टाचारी हैं। जांच एजेंसी जांच कर रही है। जनता भी देखेगी कि कैसे उन्होंने हमें लूटने का काम किया था।


Comment As:

Comment (0)