Breaking News:
Nepal Earthquake

Nepal Earthquake: नेपाल में आए भूकंप ने मचा दी तबाही, सैकड़ों लोग की मौत

Lucknow Desk: भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर भूकंप की चपेट में है। रात शुक्रवार (3 नवंबर 2023) को 11:54 मिनट पर नेपाल में आए भूकंप ने काफी नुकसान पहुंचाया है। मिली जानकारी के अनुसार, 128 लोगों की मौत और 1000 से अधिक लोग घायल हैं। नेपाल सरकार के अनुसार, राहत और बचाव कार्य जारी है।

बता दे कि नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए।

पीएम मोदी जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल भूकंप में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप

गौरतलब है कि नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है। भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए। नोएडा सेक्टर-76 में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निवासी ने कहा, वास्तव में बहुत तेज झटके महसूस हुए। यह एक बेहद डरावना एहसास था।

भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में तेज भूकंप आया है। भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के अलावा बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी महसूस किए गए।

यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashifal 04 November 2023: जानें आज का राशिफल, इन 6 राशि वालों को मिलेगी व्यापार में उन्नति


Comment As:

Comment (0)


Loading...