Breaking News:
Earthquake in Nepal

Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 157 पहुंचा

Lucknow Desk: पश्चिमी नेपाल में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभी तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल है। नेपाली गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जाजरकोट जिले में 1,800 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि रुकुम पश्चिम में 2,500 घर तबाह हुए हैं। आगे अधिकारियों ने बताया कि भूकंप प्रभावित इलाकों में बेघर हुए लोगों को टेंट, कंबल और खाने-पीने के सामान की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमने सफलतापूर्वक बचाव कार्य किया है और अब हमें तुरंत टेंट, कंबल और खाद्य सामग्री की जरूरत है।

इन अस्पतालों में घायलों को रखा जाएगा

नेपाल के एक अधिकारी ने बताया कि भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल अस्पताल, नेपालगंज के सेना अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूंकप से प्रभावितों लोगों के लिए समर्पित कर दिया गया है। इसके अलावा, हेली ऑपरेटरों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही साथ घायलों को प्रभावित क्षेत्रों से लाने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है। नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

जाजरकोट और रुकुम जिले को जारी की गई 5-5 करोड़ की राशि

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप में मारे गए लोगों में जाजरकोट में नलगढ़ नगर पालिका की डिप्टी मेयर सरिता सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। नेपाल सरकार ने तत्काल भूकंप पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जाजरकोट और रुकुम जिले को 5-5 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

बीते 24 घंटे में दूसरी बार कांपी धरती

बीते 24 घंटे के दौरान दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। काठमांडू में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल के काठमांडू के 169 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि, इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

2015 में आया था 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

बता दें, हिमालयी देश नेपाल में भूकंप आना आम बात है। वर्ष 2015 में 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसमें 12,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों घर ध्वस्त हो गए थे।

यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashifal 05 November 2023: जानें आज का राशिफल, वृषभ, कर्क और कन्या राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ


Comment As:

Comment (0)