Breaking News:
Samajwadi Party  Elections

Lucknow News: उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने लिया बड़ा फैसला, सभी 09 सीटों पर दौड़ेगी साइकिल

Lucknow News: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर इंडी गठबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से ही चुनाव लड़ा जाएगा। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि संविधान और पीडीए का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। बात सीट की नहीं जीत की है।

अखिलेश ने और क्या कहा?

यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, 'बात सीट की नहीं जीत की है इस  रणनीति के तहत इंडिया गठबंधनके संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिलके निशान पर चुनाव लड़ेंगे। इसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।

'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधनका एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है।'

'ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है: एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए। देशहित में इंडिया गठबंधनकी सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।'

कब हैं उपचुनाव?

बता दें कि यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसके लिए सभी दलों ने अपनी- अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले चुनावों में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से इस बार उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिलके निशान पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:- UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला कहां से टिकट


Comment As:

Comment (0)