MP News : राहुल गाँधी को लेकर किश करने वाला वीडियो कितना सही.... जानें पूरी बात
Lucknow Desk : 9 अगस्त मतलब आविश्वास प्रस्ताव को लेकर हो रही चर्चा का दूसरा दिन सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गाँधी ने पहली बार भाषण दिया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने मणिपुर मुद्दे को लेकर मोदी और उनकी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले बोले। लेकिन उनके भाषण के बाद एक अलग ही मुद्दा उठ गया। राहुल गाँधी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाषण दिया उन्होंने राहुल गाँधी पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए।
महिला सांसदों ने राहुल गाँधी के खिलाफ स्पीकर को शिकायती पत्र भी सौंपा
इसे लेकर कई महिला सांसदों ने राहुल गाँधी के खिलाफ स्पीकर को शिकायती पत्र भी सौंपा। इस पत्र में उन्होंने राहुल गाँधी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की। हस्ताक्षर करने वाली सभी सांसद बीजेपी महिला शिकायत करने के लिए स्पीकर के चेम्बर में पहुंची थी। आपको ये भी बताते चले की राहुल गाँधी को लेकर जिस बात का जिक्र स्मृति ईरानी ने किया वो कमरे में रिकॉर्ड नहीं हुआ था। आपको बता दे कि जब राहुल गाँधी संसद से बाहर आ रहे थे तब उस वक्त उनके हाथ से कुछ कागजात जमीन पर गिर गए। इन कागजात को उठाने जब राहुल गांधी नीचे झुके तब बीजेपी नेता हंसने लगे।
इसके बाद राहुल गाँधी ने ट्रेजरी बैंच की तरफ फ्लाइंग किश का इशारा किया। और मुस्कुराते हुए निकल गए। इस बीच राहुल गाँधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो में राहुल गाँधी के हाथ के मूवमेंट के आधार पर दावा किया गया की ये राहुल गाँधी के फ्लाइंग किश का फुटेज है। बाद में लोक सभा सचिवालय की तरफ से सफाई भी आई। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा की संसद में लफंगई करते राहुल गाँधी.... शर्मनाक! बाद में लोक सभा के तरफ से सफाई आई.... वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , सचिवालय सूत्र में कहा गया कि लोक सभा में राहुल गाँधी के खिलाफ दिखाया गया वीडियो उनके अभद्र व्यवहार को लेकर महिला सांसद की शिकयत से जुड़ा नहीं है।
सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी और स्मृति ईरानी को घेरा
सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी और स्मृति ईरानी को घेरते हुए कई सिलसिलेवार ट्वीट किये हैं. उन्होंने गुरुवार (10 अगस्त) एक अन्य संदेश में कहा कि, 'छोटे कद के बड़े पद पर बैठे कुछ लोगों का झूठ और निर्लज्जता ही आभूषण बन गया है। ऐसे लोग अपने क्षणिक लाभ के लिये किसी का भी चरित्रहनन करने को तत्पर रहते हैं। उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बगैर लिखा कि, 'कल संसद में उस महिला का आचरण प्रत्यक्ष उदाहरण है। स्मृति ईरानी के आरोपों का कई नेता लगातार बचाव करते नजर आ रहे हैं।