
जमीन विवाद में फंसी Shahrukh Khan की बेटी सुहाना, जानें क्या है मामला?
Lucknow Desk: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बीजी हैं। इस बीच शाहरुख खान की अलीबाग में खरीदी गई एक जमीन को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल, सुहाना खान ने कुछ समय पहले अलीबाग के थाल गांव में करीब 12.91 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी। ये जमीन तीन बहनों, अंजलि, रेखा और प्रिया, से खरीदी गई थी, जिन्हें ये प्रॉपर्टी अपने माता-पिता से विरासत में मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने बिना सरकार की अनुमति के खरीदी है।
क्या है जमीनी विवाद?
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में मई 2023 में 12 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थी। इसके लिए सुहाना खान ने स्टाम्प ड्यूटी भी दी थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह डील सही नहीं है। इसी वजह से ये डील अब जांच के घेरे में आ गई है। इस जमीन को सरकार ने किसानों को खेती के लिए दी थी और सुहाना खान ने बिना अनुमति इसे खरीद लिया। यही नहीं, जो दस्तावेज जमा किए गए हैं उनमें सुहाना को किसान दिखाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रॉपर्टी को देजा वू प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत किया गया है।
इस विवाद के सामने आने के बाद अब अलीबाग तहसीलदार से निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है। रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं और फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी सुहाना खान
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सितंबर 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं किंग खान की लाडली बेटी भी पापा के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी।