
Govinda Sunita : बप्पा का स्वागत करते दिखे गोविंदा, सुनीता साड़ी में छाईं
Lucknow Desk : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा काफी दिनों से सुर्खियों में छाए हुए थें। लेकिन अब गणपति को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दे कि बताया जा रहा था कि शादी के 38 सालों बाद दोनों अलग रहते हैं और तलाक के लिए दिसंबर 2024 में ही अर्जी दे चुके हैं। हालांकि, कपल की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया और उनकी बेटी टीना आहूजा खुद इन बात से इनकार कर चुकी थीं।
इसी बीच आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर दोनों ने साथ में अपीरियंस दी। ना सिर्फ गोविंदा और सुनीता साथ दिखे बल्कि दोनों ने एक साथ मिलकर घर पर धूमधाम से बप्पा का स्वागत भी किया। इस मौके पर सुनीता और गोविंदा ने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और अपने तलाक को लेकर भी चुप्पी तोड़ी।
बता दे कि मीडिया की तरफ से जब उनसे उनके तलाक को चल रही अफवाहों पर सवाल किया जाता है तो सुनीता अपने मस्ती भरे अंदाज में कहती हैं- तुम लोग कंट्रोवर्सी सुनने के आए हो, या फिर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए. कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। साथ ही गोविंदा भी इसी बीच जोर से बप्पा के नाम का उद्घोष करते नजर आते हैं।
दोनों को साथ में देखकर फैंस भी काफी खुश हो गए हैं। एक ने लिखा, 'अबे कौन बोल रहा था तलाक होने वाला है', तो दूसरे ने लिखा, 'कुछ लोगों ने इनका भी तलाक करवा दिया, चलो सही है सामने आ गए, तो सबका मुंह बंद हो गया'। इसकी तरह दोनों को जोड़ी को दिल और फाइर इमोजी के साथ भी खूब प्यार मिल रहा है।
सुनीता के लुक्स में हमेशा ही कुछ यूनिक होता ही है, जैसे कि इस बार उनकी बिंदी। उन्होंने बड़ी- सी स्टोन वाली बिंदी लगाई और फिर पर्पल कलर से सांप जैसे डिजाइन उसके ऊपर बनाया, जो काफी हटके लगा। वहीं, रेड लिप्स और शिमरी आइज के साथ ही बालों को बन में बांधकर वह साड़ी में देसी अदा दिखाकर छा गईं।