Bray Wyatt Death

Bray Wyatt Death: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का हार्ट अटैक से हुआ निधन

Lucknow Desk : ब्रे वायट के नाम से मशहूर चैंपियन पेशेवर पहलवान विंडहैम रोटुंडा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें की उन्होंने गुरुवार को आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि  वो 36 साल के थे। उनकी मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया। वायट के निधन से हर कोई सदमे में हैं. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। पूर्व पहलवान Triple H ने सोशल मीडिया पर वायट के बारे में जानकारी दी। दरअसल वायट फरवरी से किसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे। डब्ल्यूडब्ल्यूई अधिकारी पॉल "ट्रिपल एच" लेवेस्क ने सोशल मीडिया पर वायट के निधन की जानकारी दी। 

पिता की राह पर चले
आपको बता दें कि 1987 में जन्में वायट के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने पिता की राह चुनी और पेशेवर पहलवान बनने का फैसला लिया। 2009 में उन्होंने रिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद वो रिंग में कमाल करते गए। अपने कमाल के दम पर वो पूरी दुनिया में छा गए थे। 2019 में वायट को WWE मेल रेसलर ऑफ द ईयर चुना गया था। 

वहीं पॉल लेवेस्क ने एक्स पर पोस्ट किया "अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद समाचार के बारे में बताया कि हमारे डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार के सदस्य, विंडहैम रोटुंडा, जिन्हें ब्रे के नाम से भी जाना जाता है। व्याट का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम चाहते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रे व्याट, जिनका असली नाम विंडहैम रोटुंडा था, एक अज्ञात स्वास्थ्य समस्या से निपटने के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई में पिछले कई महीनों से निष्क्रिय थे। वह 2009 से डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि, 2021 और 2022 में वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ नहीं थे। एक साल के लिए उन्हें रिहा कर दिया गया था और यह फैसला सभी को हैरान करने वाला था। रोटुंडा पिछले साल सितंबर में बहुत धूमधाम और रहस्यमय कहानी के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई में लौटे, जिसमें विगनेट्स भी शामिल थे, जिससे टेलीविजन रेटिंग को बढ़ावा देने में मदद मिली।

फैंस का किया एंटरटेनमेंट
स्टार पेशेवर पहलवान वायट ने ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के साथ द वायट फैमिली की शुरुआत भी की थी। इस फैमिली ने फैंस का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया, मगर उनके अचानक ही दुनिया को अलविदा कहने से फैंस भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर वायट को लोग काफी याद कर रहे हैं। 


Comment As:

Comment (0)