Breaking News:
Elvish Yadav

Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

Lucknow Desk: मशहूर यूट्यूबर Elvish Yadav के घर पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है। यह घटना सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई। बाइक पर सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, Elvish Yadav के घर 25 से 30 राउंड फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Elvish Yadav के घर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, Elvish Yadav के घर पर सुबह करीब 5.30 बजे फायरिंग हुई है। तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसमें से दो ने फायरिंग की। फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हुई है, लेकिन Elvish Yadav का परिवार दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहता है। फायरिंग के समय घर में केयर टेकर और परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। हालांकि उस समय Elvish Yadav घर पर मौजूद नहीं थे।

पुलिस ने दी अहम जानकारी

पुलिस के अनुसार, Elvish Yadav की तरफ से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि गोली के निशान और अन्य सबूत जुटाए जा सकें। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फायरिंग शायद चेतावनी के तौर पर की गई हो, लेकिन अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

फायरिंग की किसने ली जिम्मेदारी?

Elvish Yadav के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हरियाणा के भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाईयां ने, आज जो ELVISH YADAV के घर गोली चली हैं वो हमने NEERAJ FARIDPUR और BHAU RITOLIYA ने चलवाई हैं। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं सबको WARNING है, ये जो सट्टे का प्रमोशन करता मिल गया उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है, तो ये जो भी सट्टे आले हैं तैयार रहो। #rao inderjeet yadav राम राम"

कौन है Elvish Yadav?

बता दें, Elvish Yadav एक मशहूर यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और सिंगर भी हैं, जिन्हें कॉमेडी वीडियो, व्लॉग्स और रोस्ट वीडियो के लिए जाना जाता है। उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव है। उनकी उम्र 28 साल हैं। Elvish Yadav ने साल 2016 में यूट्यूब पर अपना करियर शुरू किया था और आज उनके यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और फेसबुक पर 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।


Comment As:

Comment (0)