Kerala

Kerala की रैली में शामिल हमास नेता खालिद, CM विजयन से हुई कार्रवाई की मांग

Lucknow Desk: हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध से दुनिया में बवाल मचा है। इस बीच अब आतंकवादी संगठन हमास की एंट्री केरल में एंट्री हुई है। दरअसल, इसी महीने की सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने वाले आतंकवादी समूह हमास के एक नेता ने केरल के मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट द्वारा आयोजित एक रैली में कथित तौर पर भाग लिया। बता दे कि सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग है। इसी रैली को आतंकवादी संगठन हमास के नेता ने संबोधित किया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हमास के नेता खालिद मशाल को लोगों को संबोधित करते देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि हमास के समर्थकों के द्वारा आयोजित रैली में मशाल के वर्चुअल भाषण की भारतीय जनता पार्टी की केरल यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने निंदा की है। इस मामले में केरल पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए रैली के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं सुरेंद्रन ने एक्स अकाउंट में लिखा, 'मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद माशेल का आभासी संबोधन चिंताजनक है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की केरल पुलिस कहां है?  'फिलिस्तीन बचाओ' रैली की आड़ में आतंकवादियों की तकरीर हो रही है। वो लोग एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके संगठन का महिमामंडन कर रहे हैं। वो हमास के आतंकवादियों को'योद्धा' बता रहे हैं। यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बीच, शुक्रवार को केरल बीजेपी ने फिलिस्तीन के समर्थन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य और लोकसभा सांसद शशि थरूर की आलोचना हो रही है। जहां वो ''हमास समर्थक" कार्यक्रम का समर्थन दे रहे है। बता दे कि युद्ध से तबाह फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए IUML के हजारों समर्थकों के कोझिकोड की सड़कों पर उतर आए। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने कहा, 'इस संघर्ष का इस्तेमाल राज्य में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि कोझिकोड में आईयूएमएल की रैली "हमास समर्थक" थी और पूरे कार्यक्रम में भारत-विरोधी नारे लगाए गए थे। बीजेपी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र राजनयिक के रूप में उनकी पिछली भूमिका को देखते हुए थरूर की रैली में भागीदारी इस मुद्दे पर भारत के रुख के खिलाफ है।

यह भी पढ़े:- http://Bank Holidays in Nov 2023: त्योहारों के सीजन में छुट्टी की भरमार, नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक


Comment As:

Comment (0)