Breaking News:
WhatsApp Image 2025-05-19 at 1

Hera Pheri 3 Update

Hera Pheri 3 Update: बाबू राव करेंगे हेरा फेरी? बड़ी सच्चाई आ गई सामने!

ईयर 2000 में आई फिल्म हेरा फेरा ने फैंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि 2006 में मेकर्स इसका पार्ट 2 फिर हेरा फेरी रीलीज करने को मजबूर हो गए। और इसके बाद इन दोनों ही कल्ट फिल्मों ने फैंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि लोगों को आज तक फिल्म का एक-एक डायलॉग तक याद है। और सबसे बड़ी बात ये रही कि आज से 20-25 साल पहले रिलीज हुई इन फिल्मों के सीन्स आज भी सोशल मीडिया पर मीम के तौर पर हर दुसरी-तीसरी वीडियो में दिख जाते हैं। जिनको फैंस लगातार अपने दोस्तों से शेयर भी करते हैं। पर इन सब चीजों के बाद सवाल उठता है कि 2006 के बाद 19 साल हो गए और फिल्म फिर भी अब तक क्यों रीलीज नहीं कि जा सकी तो आपको बता दें कि इस फिल्म कि बात 2011-12 से शुरु हो गई थी। पर बार-बार फिल्म किसी ना किसी कारण से अटकती रही जहां पर चाहे पिछली दो फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर का ना होना हो या फिर पहले स्क्रिप्ट पसंद ना आने के कारण अक्षय कुमार का फिल्म को छोड़ना हो जिसंके बाद अभिषेक बच्चन और जॉन इब्राहिम को अक्षय कुमार यानि राजू बनाकर फिल्म में साइन कर लिया गया था। पर बीच में फिर कुछ कारणों से फिल्म अटक गई और फिर लंबे समय के बाद तकरीबन एक साल पहले अक्षय कुमार,परेश रावल और सुनील शेट्टी की हेरा फेरी के गेटअप में ये फोटो सामने आती है जिसके जरिए फिल्म की शुटिंग शुरु हो गई है इसका अनाउंसमेंट किया जाता है। और इसके बाद तो मानो हेरा-फेरी फिल्म के फैंस दिन गिन रहे हों कि फिल्म कब रीलीज होगी ?

सुनील शेट्टी ने किया टीजर रीलीज का खुलासा !

इसी बीच आज से करीब दो सप्ताह पहले सुनील शेट्टी फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहते हैं कि आईपीएल फाइनल से ठीक पहले हेरा फेरी 3 का टीजर फैंस के साथ रीलीज किया जाएगा। जिसके बाद दर्शकों में एक्साइटमेंट और बढ़ जाती है। पर इसी बीच जब फैंस टीजर का इंतजार कर रहे होते हैं तो हेरा फेरी 3 के बाबू राव यानि हमारे बाबू भैया परेश रावल एक इंटरव्यू में ये खुलासा कर देते हैं कि वो अब इस हेरा-फेरी सीरीज का पार्ट नहीं हैं। जिसके बाद टीजर का इंतेजार कर रहे फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। कि बाबू भैया के बिना हेरा-फेरी कैसी ? और यही कारण रहा कि जैसे ही ये न्यूज आई फैंस इसकी वजह ढूंढने लगे जहां पर पहले ऐसी रिपोर्टस आईं कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। जब एक्टर से इस बारे में खुद सामने से पूछा गया, तब उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा था कि ये सच्चाई है. ऐसी बातें सामने आई थीं कि परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते, 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए थे। बता दें कि उनकी फिल्म को प्रियदर्शन बना रहे हैं जो खुद इसकी राइटिंग भी कर रहे हैं।

लेकिन आपको बता दें कि भले ही पहले ऐसी खबरें आईं थी कि परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते, 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए हैं पर अब उन्होंने खुद ट्वीट कर साफ बता दिया है कि सच्चाई क्या है..

क्या बोले परेश रावल ?

उन्होंने ने X पर पोस्ट करके ये बात साफ की है कि वो 'हेरा फेरी 3' से क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते बाहर नहीं हुए हैं। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो क्यों फिल्म से बाहर हुए। परेश रावल ने लिखा, 'मैं ये बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के के कारण नहीं था. मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिफ्रेंसेज नहीं हैं. मैं डायरेक्टर मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास रखता हूं।

तो यहां पर अब आप सोच रहें होगें कि टाइटल में तो ये लिखा था कि बाबू राव हेरा फेरी करेंगे क्या ? और यहां पर तो हम आपको उनके फिल्म से हटने के ही न्यूज बता रहे हैं। तो अब हम आते हैं मुद्दे पर कि आखिर कहानी क्या है? तो दरअसल भले ही परेश रावल ने ये कहा हो कि वो फिल्म से हट रहे हैं पर कोई कारण नहीं बताया है। जहां पर पहला कारण जो रिपोर्टस बता रही थी कि प्रियदर्शन से क्रिएटिव डिफ्रेंसेज एक बड़ा कारण हैं। पर जब कुछ फैंस ने ये देखा कि भूत बंग्ला भी अक्षय कुमार और परेश रावल उन्हीं के साथ कर रहे हैं। जहां कोई समस्या नहीं है तो हेरा-फेरी 3 में क्या समस्या है ? इस पर सवाल खड़े हुए और इसको ध्यान में रखते हुए शायद परेश रावल ने वजह बदल दी हो। पर बड़ी बात ये है कि असली वजह तो किसी को पता भी नहीं है। तो ऐसे में कुछ लोगों का ये भी मानना है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि फिल्म की हाइप बनाने के चक्कर में ये सब चीजें पहले से फैलाई जा रही हों जिससे कि जब एक दम से इस टीजर को रीलीज किया जाए और उसमें बाबू राव हों तो फैंस चौंक जाएंगे। जो कि अक्सर फिल्म कंपनियां करती रहती हैं । पर कभी-कभी ऐसी चीजें मेकर्स पर भारी भी पड़ जाती हैं। खैर अब देखने वाली बात होगी कि क्या सच में हमारे बाबू भैया छोड़ रहे हैं कि ये सिर्फ अटेंशन पाने की एक टैक्नीक है


Comment As:

Comment (0)