
Hera Pheri 3: हेरा-फेरा 3 शुटिंग कब से? डायरेक्टर ने बता दी सच्चाई!
फिल्म 'हेरा फेरी 3' का ऐलान जब से हुआ है तभी से ही ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। जहां पर कुछ महीनों पहले ही पिक्चर से अचानक सीनियर एक्टर परेश रावल विदाई ले ली थी या ये कहें की मूवी से बैकआउट कर लिया था। इसके बाद अफवाहें आने लगीं, जिनमें कुछ ने कहा कि परेश ने पैसों की वजह से फिल्म छोड़ी है तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि क्रिएटिव डिफरेंस एक बहुत बड़ा कारण हैं। और इन सब के बाद बात इतनी बढ़ गई कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया। जी हां उन्होंने परेश रावल पर प्रोजेक्ट्स को खराब करने का इल्जाम लगाया था। जिसके बाद दोनों में कुछ समय तक रस्साकशी चली एक दूसरे पर बयान दिए गए और आलम ये था कि दोनों ही एक्टर जहां पर भी शो या इंटरव्यू के लिए जाते सिर्फ यहीं सवाल पूछा जाता कि हेरा-फेरी 3 पर क्या अपडेट है। बताते चलें कि अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम जब हाउसफुल5 की रीलीज के लिए इकठ्ठा हुई तो वहां पर भी अक्षय कुमार से यही सवाल पूछा गया।
खैर ये हो गईं पूरानी बातें दोबारा ताजा मुद्दे पर आएं तो जैसा की शायद अब तक आप सभी को पता चल ही गया होगा कि हेरा-फेरी 3 फैंस के लिए अच्छी खबर है और वो ये कि परेश रावल दोबारा बाबू भैया के रोल में नजर आएंगे और इसका ऐलान उन्होंने खुद किया। जिसके बाद रिपोर्टस ऐसी आईं कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के भाई साजिद नाडियाडवाला ने चीजों को सुलझाने में मदद की है। जिसके बाद दोनों एक्टर एक पटरी पर आए हैं और साथ ही परेश रावल इस फिल्म में आए हैं।
क्या बोले प्रियदर्शन?
इसे प्रियदर्शन ने पूरी तरह से नकार दिया उन्होंने कहा, 'एक्टर्स- अक्षय, परेश और सुनील ने एक दूसरे से बात की और फिर से फिल्म को साथ करने का निर्णय लिया. और कोई उनके बीच नहीं आया। इसके बाद उन्होंने फिल्म की शुटिंग पर भी बात की उन्होंने कहा कि
'मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. मैं फिल्म की शूटिंग सारी चीजें कन्फर्म होने के बाद शुरू करूंगा. मैंने सिर्फ अक्षय के लिए इसे करना का वादा किया है।
बता दें कि फिलहाल प्रियदर्शन दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' और अक्षय और सैफ अली खान की भी एक फिल्म है। पर उन्होंने ये जरूर कहा कि 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शायद अगले साल शूट करेंगे। बता दे कि दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इतेंजार है।
खैर आप लोग भी कॉमेंट करके बताइए कितना एक्साइटेड हैं आप परेश रावल की फिल्म में वापसी से और क्या लगता है कब तक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए टीवी24 नेटवर्क के साथ