delhi service bill

Delhi Services Bill: कैसे पारित हुआ दिल्ली सेवा विधेयक, जानिए राज्यसभा का गणित?

दिल्ली सेवा विधेयक: कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के बीच दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया। इस बिल पर राज्यसभा में वोटिंग हुई। वोटिंग के दौरान मशीन खराब हो गई। फिर पर्ची से वोटिंग होती थी। मतदान के बाद वोटों की गिनती की जाती है। बिल के पक्ष में 131 वोट पड़े। वहीं दिल्ली सेवा विधेयक के खिलाफ 102 सांसदों ने वोट किया।

अब यह बिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा जाएगा और उनके हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। इससे पहले, दिल्ली सेवा विधेयक 3 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था और उसी दिन पारित हो गया था।

शाह ने कहा- विपक्ष को इस बिल को नष्ट कर देना चाहिए

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने विपक्ष को इस बिल को रद्द करने की चुनौती दी। अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक लोकसभा में चर्चा होनी है। इसलिए विपक्ष को 11 अगस्त को मणिपुर पर चर्चा करनी चाहिए।

ये है राज्यसभा का गणित

एनडीए- 110

भारत- 99

अन्य- 29

रिक्तियां- 07

कुल सांसद- 245

बहुमत- 120

जो एनडीए में शामिल हैं

बीजेपी - 92

एआईएडीएमके - 04

एजीपी - 01

एमएनएफ - 01

एनपीपी- 01

पीएमके - 01

आरपीआई - 01 एसडीएफ - 01

टीएमसी - 01

यूपीपीएल - 01

निर्दलीय - 01

उम्मीदवार - 01

INDIA में शामिल

कांग्रेस - 31

तृणमूल - 13

यू - 10

डीएमके - 10

राजद - 06

सीपीआईएम - 05

जेडीयू -05

एनसीपी - 04

एसपी - 03

उद्धव शिवसेना - 03

सीपीआई - 02

जेएमएम - 02

आईयूएमएल - 01

केरल कांग्रेस एम - 01

एमडीएमके - 01

आरएलडी – 01

व्यक्तिगत – 01

दूसरों के बीच में कौन सी पार्टी

बीजेडी - 09

वाईएसआरसीपी - 09

बीआरएस - 07

बीएसपी - 01

जेडीएस - 01

टीडीपी - 01

निर्दलीय - 01

एनडीए ने विपक्ष का खेल बिगाड़

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर पहले ही केंद्र सरकार को समर्थन देने की घोषणा कर चुकी है। राज्यसभा में दोनों पार्टियों के 9-9 सांसद हैं। इन्हें मिलाकर बीजेपी को 128 सांसदों का समर्थन मिल गया है। माना जाता है कि तीन अन्य सांसदों ने इसका समर्थन किया है। जिसके चलते ये बिल आसानी से पास हो गया।


Comment As:

Comment (0)