
IFS Nidhi Tewari: निधि तिवारी बनीं PM Modi की PS, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
IFS Nidhi Tewari: पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए भारतीय विदेश सेवा निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है। सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार इसकी जानकारी दी गई है। अब निधि तिवारी को प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ तालमेल को बिठाना होगा।
29 मार्च को ज्ञानप जारी
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, निधि तिवारी को पीएम मोदी की निजी सचिव बनाया गया है। बता दें, साल 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा अधिकारी पीएम कार्यालय में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं थीं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से 29 मार्च को जारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति में निधि तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
कौन हैं निधि तिवारी?
बता दें, निधि तिवारी इससे पहले भी पीएम ऑफिस में ही काम कर रही थी। पीएम कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी सेवाएं सराहनीय रही हैं, जिसे देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव थीं। अब निधि तिवारी पीएम मोदी की प्रशासनिक और राजनयिक कार्यों में सहायता करेंगी।
कितना होगा वेतन?
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पर मैट्रिक्स स्तर 14 के अनुसार निर्धारित होता है। इस स्तर पर सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है। साथ ही साथ महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- भारत में आज शाम दिखेगा चाँद, कल मनेगी ईद-उल-फितर !