
जेल से बाहर आते ही IIT Baba के बदले तेवर !, बोले- हैप्पी बर्थडे तो बोलो...
Lucknow Desk: महाकुंभ में फेमस हुए IIT बाबा उर्फ अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, जयपुर में होटल के अंदर हुए हंगामे और गांजा बरामद होने से IIT बाबा को गिरफ्तार किया गया थी। फिलहाल अब बाबा को रिहा कर दिया गया है। रिहा होने के बाद एक बार फिर बाबा चर्चा में हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले हैप्पी बर्थडे तो बोलो! अरे यार, वो तो प्रसाद होता है न, गांजा! वहीं जब बाबा से गांजे के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कुंभ में तो हजारों लोग गांजा पीते हैं, फिर सबको गिरफ्तार करोगे क्या?
IIT बाबा की गिरफ्तारी क्यों?
दरअसल, 3 मार्च को बाबा जयपुर के एक होटल में हंगामा किए जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बाबा के पास से थोड़ी मात्रा में गांजा बरामद की, जिसे उन्होंने 'प्रसाद' बताया। हालांकि, गांजा बहुत कम मात्रा में होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। बाबा पर NDPS एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया।
पुलिस को मिली सूचना
पुलिस को सूचना मिली की एक होटल में आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है। इस पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो होटल में अभय सिंह मिले। उन्होंने गांजे की एक पुड़िया निकालकर बताया कि मैंने गांजा का नशा किया था। नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो इस बारे में मुझे कुछ याद नहीं है। इस पर पुलिस ने वो पड़िया जब्त कर ली। इसके साथ ही आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
न्यूज रूम के अंदर बाबा के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल
बीते 28 फरवरी को आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह एक न्यूज चैनल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की। वहीं कुछ लोग न्यूज रूम के अंदर आए और आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह के साथ हाथापाई की। उनको जबरदस्ती एक कमरे के भीतर बंद करने की भी कोशिश की गई। वहां मौजूद स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के एक भगवाधारी ने डंडे से हमला किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
महाकुंभ से चर्चा में IIT बाबा
महाकुंभ में फेसम हुए IIT बाबा का असली नाम अभय सिंह है। वे IIT से ग्रेजुएट हैं। इसके साथ ही वर्तमान में जूना अखाड़े के संत सोमेश्वर पुरी के मार्गदर्शन में आध्यात्मिक जीवन बिता रहे हैं। बाबा का मानते हैं कि जब जीवन में समस्याएं बढ़ें और अकेलापन महसूस हो, तब अध्यात्म की राह अपनानी चाहिए। वहीं महाकुंभ से बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तब से बाबा छा गए हैं।
यह भी पढ़ें:- Ram Mandir उड़ाने की साजिश नाकाम, गिरफ्तार हुआ आतंकी अब्दुल रहमान