Chhattisgarh BJP Manifesto

Chhattisgarh BJP Manifesto: 'मोदी की गारंटी 2023' नाम से BJP का घोषणा पत्र जारी, जानिए घोषणा पत्र की बड़ी बातें

Lucknow Desk: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हेने है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इसे 'मोदी की गारंटी 2023' नाम दिया गया है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि हर परिवार को 10 लाख तक मुफ़्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुफ्त लोन दिया जाएगा। साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।

भष्टाचारियों के खिलाफ की जाएगी कर्रवाई

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि भष्टाचारियों के खिलाफ करवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ की शुरुवात की जाएगी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला दर्शन योजना के तहत राम मंदिर लेके जाएंगे।

घोषणा पत्र के अनुसार, छत्तीसगढ़ में चरणपादुका योजना फिर से शुरू की जाएगी। भूमिहीन मज़दूरों को 10000 की सहयोग राशि दी जाएगी। CGPSC में पारदर्शिता लाएंगे। ये परीक्षा भी UPSC की तर्ज पर होगी।  PSC घोटाले की जांच कराई जाएगी। स्टेट कैपिटल रीजन का निर्माण किया जाएगा। विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए 500 रुपये की सहायता दी जाएगी।

अयोध्या में राम मंदिर बन रहा: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को पीएम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का रिकॉर्ड है कि घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं, एक संकल्प होता है। हमने छत्तीसगढ़ को बनाया था, क्योंकि वो हमारा संकल्प था। 15 साल तक रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की सरकार चलाई। अभी 5 साल कांग्रेस की सरकार रही। अब जनता सरकार बदलने वाली है। हमने BIMARU राज्य की श्रेणी से छत्तीसगढ़ को निकाला है। लेकिन कांग्रेस की सरकार पिछड़ा साबित हुआ।

यह भी पढ़े:- http://Smriti Irani ने भूपेश बघेल पर चुनाव के लिए महादेव ऐप से रिश्वत लेने का लगाया आरोप


Comment As:

Comment (0)