
Maharashtra News: मराठी में बात न करने पर रिक्शा वाले की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Lucknow Desk: Maharashtra के पालघर जिले के विरार इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां हिन्दी बोलने वाले एक ऑटो ड्राइवर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस घटना के पीछे की वजह सिर्फ यह थी कि ऑटो चालक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा था- "मैं हिन्दी बोलूंगा"। इस घटना ने राज्य में भाषा विवाद को और बढ़ा दिया है।
ऑटो चालक का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मिलकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
पहले भी मराठी भाषा को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि कुछ दिन पहले भी विरार स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के प्रवासी भावेश पडोलिया नामक व्यक्ति और एक ऑटो-रिक्शा चालक के बीच हुई बहस सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो में रिक्शा चालक से जब पूछा गया कि वह मराठी में क्यों नहीं बोल रहा है, तो वह बार-बार कह रहा था कि मैं हिन्दी बोलूंगा, भोजपुरी बोलूंगा, मराठी नहीं।"
इस वीडियो के वायरल होने के बाद शनिवार को शिवसेना (UBT) और मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरार स्टेशन पर उस ड्राइवर को पहचानकर घेर लिया और सबके सामने उस पर थप्पड़ बरसाए। इस घटना में महिलाएं भी दिखाई दी।