
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया हमला, जानें क्या बोला चीन?
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना और थलसेना के साझा अभियान में रफाल लड़ाकू विमानों से स्कैल्प मिसाइलें और हैमर बम दागे हैं। जिससे पाकिस्तान में लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के मुख्य ठिकानों को भारी नुकसान हुआ। इसमें आतंकी हाफिज सईद और मसूद अज़हर के ठिकाने भी तबाह हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया है।
भारत के एक्शन पर क्या बोला चीन?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उसने भारत के एक्शन पर अफसोस जताया है। इस दौरान चीन ने कहा है कि हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं। और यह हमेशा साथ रहेंगे। वो दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता बनाने की अपील करते है।
पाकिस्तान सेना का आया बयान
भारत के हमले पर पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी किया है। पाक सेना के अनुसार, हमले में 8 लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं। सेना ने बताया कि 6 जगहों पर 24 मिसाइल अटैक किए गए। सुरक्षा हालात को देखते हुए पाकिस्तान में स्कूल और कॉलेज आज बंद रखे गए हैं। वहीं, भारत ने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है।
एनएसए अजीत डोभाल का बयान
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी NSA से बातचीत कर भारत के जवाबी कार्रवाई की जानकारी साझा की है। भारत ने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है, जिससे सीमा पर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।
ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप का बयान
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है। ट्रंप ने कहा है कि हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाजे से अंदर जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है, क्योंकि उन्हें अतीत की कुछ घटनाओं के बारे में पता था। वो लंबे समय से लड़ रहे हैं। उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा।