
Heavy Rain Alert : देशभर में हो रही बारिश, नदी के किनारे मत जाना !
Lucknow Desk : देशभऱ में खूब बारिश हो रही है। हर जगह से वीडियो सामने आ रहे है। कहीं ज़्यादा, तो कहीं कम बारिश हो रही है, लेकिन जहाँ बादल बरस रहे हैं, वहाँ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से हाहाकार मचा हुआ है। शिमला और मनाली में मौसम की मार से लोगों के हाल बेहाल हैं। कुछ दिन पहले गुजरात में भी कई जगहों पर बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। हालांकि कुछ जगहों पर गर्मी ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग 1 जुलाई से 6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि राज्य में लगातार भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिले में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वीडियो में नदी काफी डरावना नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जो भी उसके सामने आएगा उसे वह बहा ले जाएगी। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को हुई भारी बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी। कुछ इमारतें गिर गईं, कई जगह भूस्खलन हुआ और सड़कों पर आवाजाही रुक गई। राज्य आपातकालीन केंद्र के मुताबिक, बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण मंडी में 129 और सिरमौर में 92 सहित कुल 259 सड़कें बंद हो गईं। साथ ही 614 ट्रांसफार्मर और 130 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। 20 जून को मानसून आने के बाद से अब तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने हालात पर नजर बनाए रखी है।