Breaking News:
delhi-rain

Delhi ncr : दिल्ली-NCR में हुई बारिश, अलर्ट जारी

Lucknow Desk : बुधवार सुबह अचनाक मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया हैं। बता दे कि मानसून के चलते दिल्ली -NCR में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश लगभग 8 बजे के करीब हुई हैं। IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों तक इसी तरह तेज बारिश रहेगी। इससे स्कूल और दफ्तर जाने वालों को परेशानी हो सकती है। वहीं दिल्ली की सड़कों पर पानी भरा हुआ हैं। जिसके वजह से कई जगह ट्रैफिक लग रहा हैं। बारिश के चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में आज और अगले 23 घंटों के लिए भारी बारिश, तेज आंधी जैसे हालात की चेतावनी दी है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भी तेज मौसमी गतिविधियों का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है। इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा। अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।


Comment As:

Comment (0)