
UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश की चेतावनी!, लखनऊ समेत इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इसी बीच अगले पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भयंकर बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। आज मंगलवार को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 19-20 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। वहीं 17 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, गोंडा, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, मऊ और चंदौली है।
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को पूर्वांचल में 1-2 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना भी बन रही है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी के साथ अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।